
जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा की रद्दी नीलामी 19 अगस्त को
—
खण्डवा//जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा में रखे पुराने समाचार पत्र पत्रिकाओं की रद्दी की नीलामी आगामी 19 अगस्त को होगी । समाचार पत्र पत्रिकाओं की रद्दी विक्रय के लिए सील बंद निविदा 19 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे तक आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदाएं उसी दिन दोपहर 12:00 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जाएगी। समाचार पत्र पत्रिकाओं की रद्दी अवलोकन करने एवं निविदा संबंधी अन्य शर्तों की जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सिविल लाइन में जनपद पंचायत के पास स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा में संपर्क किया जा सकता है।