ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत डिंडौरी जिले में आज विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

 

डिंडोरी दिनांक 19/07/2025

पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी

 

*डिंडौरी जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली, नुक्कड़ नाटक और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

“`*

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत डिंडौरी जिले में आज विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी से पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र गुदुम बाजा के साथ नशा मुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर के काउंसलर श्री बच्चुनाथ चौहान, श्रीमती ऋतु सेन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे, थाना प्रभारी यातायात आरआई श्री सुभाष उईके, रक्षित निरीक्षक प्रभारी श्री कुंवर सिंह एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। रैली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशे के दुष्परिणामों — आर्थिक, सामाजिक और मानसिक प्रभाव — के संबंध में जागरूकता दी गई तथा आमजन से नशे के विरुद्ध सहयोग की अपील की गई।

 

इसी क्रम में जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए —

 

थाना मेहंदवानी: ग्राम गुझियारी के साप्ताहिक बाजार में 40-50 ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।

 

थाना बजाग: ग्राम तांतर, कांदावानी और धुरकुटा में ग्रामीणों को नशा त्यागने एवं नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई।

 

चौकी विक्रमपुर: नागरिकों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य और सामाजिक नुकसान के बारे में बताया गया।

 

थाना गाडासरई: ऑटो चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने और नशे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।

 

थाना समनापुर (ग्राम भालू चूहा): स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों को नशा मुक्त गांव बनाए रखने के उपायों की जानकारी दी गई।

 

थाना शहपुरा (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रयपुरा): छात्रों एवं शिक्षकों को नशा न करने की सलाह दी गई और जागरूकता दिलाई गई।

 

जिलेभर में चलाए गए इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नशे के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना और समाज में नशा मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए जनसहयोग को प्रोत्साहित करना है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!