ताज़ा ख़बरें

*प्रत्येक श्रावण सोमवार दुर्गेश्वर शिव मंदिर में होगा शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार*

*किशोर नगर माँ दुर्गाधाम मंदिर में आयोजित हुई बैठक*

*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*प्रत्येक श्रावण सोमवार दुर्गेश्वर शिव मंदिर में होगा शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार*

*किशोर नगर माँ दुर्गाधाम मंदिर में आयोजित हुई बैठक*

खंडवा।। किशोर नगर जूनियर एलआईजी माँ दुर्गाधाम मंदिर स्थित दुर्गेश्वर शिव मंदिर में प्रत्येक श्रावण सोमवार को प्रातः काल से ही महादेव स्वरूप शिवलिंग के जलाभिषेक पूजन हेतु श्रृध्दालुओं का ताता लगा रहता है। पर्व को लेकर क्षेत्र के रहवासियों की एक बैठक पं. सुधाकर चौरे की विशेष मौजूदगी में आयोजित हुई। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रावण माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को संध्या समय मंदिर परिसर में शिवलिंग को मनमोहक रूप से श्रृंगार कर सजाया जायेगा। दीपक ताम्बट ने कहा कि प्रति श्रावण सोमवार मंदिर में ओम नमः शिवाय मंत्र का 108 बार संगीतमय जाप किया जाएगा। वही दुर्गाधाम मंदिर महिला मंडल की मातृशक्ति व्दारा रात्रि में भजनों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां दी जायेगी। आयोजित बैठक के दौरान दुर्गेश्वर शिव मंदिर के प्रेरणास्रोत दुष्यंत राठौर (लालू भाई) की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर एक शोक सभा का आयोजन कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पं. सुधाकर चौरे दादा, दीपक ताम्बट, कौशल मेहरा, संजय पाठक, अखिलेश यादव, राधेश्याम राठौर, सुभाष लाड, दिनेश गाठे, दिनेश बरोले, शिवनारायण लाड, आशीष अग्रवाल, लालू रघुवंशी, अरविंद सूरज, गिन्नारे जी, मनोज राजपूत, नितिन राठौड़, निर्मल मंगवानी, जगदीश ओसवाल, महेंद्र चौहान, विलास पाटील, मुकेश राठौर, नेहा कटारे, मिली राठौर, नेहा, ज्योति मंगवानी, जया खांडेल, धानी चावड़ा, मीरा लाड, नीलम मेहरा, वंदना राठौर, कलाबाई यादव, माधुरी लाड, रंजीता चौहान, मिनाक्षी राईतेरे, डिम्पी, क्षेत्र रहवासी आदि सहित महिला मंडल की अनेक मातृशक्ति, बच्चे उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!