
🌴दिंडी यात्रा अपडेट्स
⛩️गत वर्ष पंढरपुर महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि पर उज्जैन में भी प्रथम बार दिण्डी यात्रा निकाली गई,,सभी के सहयोग, प्रतिसाद एवं उत्साह ने इस वर्ष भी यह यात्रा निकालने हेतु प्रोत्साहित किया और अब यह परंपरा बन गयी है,,,, इस वर्ष की यात्रा का स्वरूप—
*⛩️आषाढी एकादशी (देवशयनी एकादशी) 6 जुलाई रविवार यात्रा मार्ग –
टावर से प्रारम्भ होकर शहीद पार्क, सांदीपनि चौराहा होते हुए देसाई नगर, लक्ष्मीनगर चौराहे से सेठीनगर,,गजानन महाराज मन्दिर तक पहुंचेगी *दिंडी यात्रा*@जनता की अदालत
✅सभी सद्भक्त अपनी स्वेच्छा से भगवा ध्वज, पताका,तुलसी का पौधा ,विट्ठल रुखमाई कि मूर्ति (सिर पर रखने के लिये),झांज,
ढोलकी,मंजिरे,
ला सकते हैं(स्वैच्छिक है)
आप अपने बच्चों को विभिन्न जाति धर्म के संतों की वेशभूषा में भी ला सकते हैं,,,, निवेदन है कि,सभी अपने धर्म के अनुकूल पारंपरिक परिधान पहनें (महिलाएं केसरिया परिधान और पुरुष सफेद धोती/पजामा कुर्ता धारण करेंगे तो अति उत्तम)
📱संपर्क :-गौरव गडकरी
9993757399
हिमांशु कुलकर्णी
8959911421