
पंचायत पदाधिकारी के रिक्त पदों के संबंध में अधिसूचना जारी
जनपद सदस्य का 1, सरपंच के 3 और पंच के 40 पदों के लिए होगा उप निर्वाचन
खंडवा 3 जुलाई, 2025 – खंडवा जिले में 31 मार्च 2025 की स्थिति में आकस्मिक रूप से रिक्त हुए पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन आयोजित किया जाना है। इस संबंध में निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन मंगलवार को किया गया। अधिसूचना अनुसार खंडवा विकासखंड में जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 2 ग्राम पंचायत अमोदा, पिपलिया एवं मातपुर का 1 पद तथा ग्राम पंचायत रामपुरा में पंच का 1 पद रिक्त है । इसके अलावा पंधाना विकासखंड में ग्राम पंचायत टाकल खेड़ा के सरपंच का 1 पद रिक्त है। पुनासा विकासखंड में कुल 9 पंचायत में पंच के 22 पद रिक्त हैं। छेगांवमाखन विकासखंड में ग्राम पंचायत सिलोदा में सरपंच का 1 पद एवं छैगांव देवी में पंच का 1 पद रिक्त है । बलडी विकासखंड की 8 ग्राम पंचायत में पंच के कुल 14 पद रिक्त हैं। जबकि खालवा विकासखंड में ग्राम अंबाडा में सरपंच का 1 पद एवं पंच के 2 पद ग्राम मदनी में रिक्त हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस तरह जिले में जनपद सदस्य का 1, सरपंच के 3 और पंच के कुल 40 पद रिक्त हैं।