अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

दुष्कर्म मारपीट फिर गला दबाकर बेरहमी से मौत के घाट उतरा

 

फिरोजाबाद त्रिलोक न्यूज़ संवाद (गजेंद्र बघेल)

थाना नारखी क्षेत्र के गांव बछगांव में अपनी ननिहाल में आई हाथरस की आठ साल की बेटी की हत्या निर्मम तरीके से की गई आरोपी ने उसको चाऊमीन लाने के बहाने बंद मकान के अंदर बुलाया उसके साथ दुष्कर्म किया विरोध पर मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी पीएम में दम घुटने से मौत का होना आया है तो वहीं शरीर पर चोट के निशान है पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया है

महोखास थाना हाथरस की बालिका अपने नाना के यहां फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के एक गांव में 27 मई को छुट्टियां बिताने आई थी बालिका अचानक 17 जून को लापता हो गई नाना ने पुलिस को सूचना दी और बालिका की खोज बीन करते रहे बालिका को पड़ोस में रहने वाले कौशल पुत्र अर्जुन ने चाऊमीन लाने के बहाने बुलाया अर्जुन के एक रिश्तेदार के खाली मकान जिसकी चाबी उसके पास रहती थी उस मकान में बुलाकर बालिका से दुष्कर्म किया बालिका विरोध करने पर उससे मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी बालिका का जब गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ तो उसके शरीर पर चोटों के निशान आए हैं, उसकी दम घुटने यानी गला दबाकर हत्या आई है वहीं दुष्कर्म करना भी आया है । बालिका की हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को भूसे से ढक कर ईंटों से दबा दिया था मंगलवार की शाम से ही आरोपी बालिका के शव को ठिकाने लगाने की सोच रहा था लेकिन लोगों द्वारा बालिका की खोज बीन करने से उसको मौका नहीं मिल सका। फिर वह खाली मकान का ताला लगाकर चुपचाप लोगों के साथ मौजूद रहा पुलिस को जब जांच में पता चला कि आरोपी कौशल ने बालिका को चाऊमीन के बहाने बुलाया था। बुधवार शाम उसको हिरासत में लिया, आरोपी के पिता अर्जुन,मां राधा,भाई मनीष को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कई घंटे बाद हत्या का राज खुला देर शाम शव बरामद हुआ । एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ धारा 137 (2)

बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 65(2) 66 ,103(1), 238 बीएनएस व 5 एम/6 पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है वहीं आरोपी के माता-पिता और भाई के खिलाफ सहयोगी बनने के लिए धारा238 बीएनएस का थाना नारखी पर मुकदमा दर्ज कराया है आरोपी ने पूछताछ में हत्या दुष्कर्म के अपराध को स्वीकार कर लिया हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!