
🥥🥥🥥🥥🥥
*आसमान पर भाव चढ़े नारियल के*
*राखी पर भाई बहनों के लिए नया विकल्प तलाशा गया*
*जानिए क्या कहा नागर समाज मंदसौर के अध्यक्ष ने*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल
राखी पर्व पर नारियल का विशेष महत्व होता है। राखी बांधने से पहले बहन हमेशा से नारियल को टीका लगाती आ रही हैं लेकिन इस बार नारियल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। अभी 40 रूपए नग मिल रहा है और हो सकता राखी पर 50 रूपए भी छू जाएं तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। ऐसे में लोगों को महंगाई की मार से बचने का तोड़ या कहें विकल्प मिल गया है। नागर ब्राह्मण समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल नागर ने सूरज मेहता न्यूज चैनल को बताया कि उन्होंने अपने समाज बंधुओं को नई सलाह देकर बड़ी राहत दी है।
उन्होंने सलाह दी है कि रक्षाबंधन पर तथा मंदिरो में चढ़ायें जाने हेतु एक विद्वान संत ने उन्हें बताया कि नारीयल श्रीफल की जगह किसी भी ऋतुफल का उपयोग कर सकते हैं। अगर ऐसा करते हैं तो स्वत: ही नारीयल श्रीफल का भाव कम हो जायेगा। उन्होंने पूरे नागर समाज को यह सुझाव दिया है।