
आज श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री Omar Abdullah जी के साथ बैठक कर प्रदेश में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर लखपति दीदियों की सफलता पर केंद्रित पुस्तिका ‘हर दीदी एक कहानी’ का लोकार्पण किया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की बहनों के परिश्रम, नवाचार और उद्यमशीलता की प्रेरक कहानियाँ संकलित हैं।
साथ ही, कृषि व ग्रामीण विकास क्षेत्र में नवाचार और संस्थागत सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) का भी आदान-प्रदान किया गया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर में विकास की नई बयार चल रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, किसान भाई-बहन सशक्त हों और गांव आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए हम एक समर्पित टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं।