
*इंदिरा सागर बांध के विस्थापित पहुंचे जन सुनवाई में*
*अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
*नए हरसूद में व्यावसायिक भूखंडों का भी मिले मालिकाना हक*
*एन एच डी सी कार्यालय हटाए जाने का किया विरोध*
*नए हरसूद में आवंटित उबड़ खाबड़ भूखंडों को समतलीकरण किए जाने की मांग*
खण्डवा//*डूब पीड़ित विस्थापित लोगों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा ।यहां विस्थापितो ने अपर कलेक्टर के आर बडोले से भेंट कर विस्थापितों की समस्याएं बताई ।डूब प्रभावित लोगों ने डूब से उत्पन्न समस्याएं बताते हुए इन समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग दोहराई। डूब प्रभावितो के कई संगठन के प्रतिनिधियों, गोपाल पाटीदार,सुजान सिंह राठौर , डी एल बकोरिया, चंद्र कुमार सांड, दीपेंद्र सोलंकी,गोपाल सावनेर लक्ष्मण कैलदे,एजाज पटेल आदि लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारीयो को मांग पत्र सौंपे तथा इंदिरा सागर बांध से उत्पन्न समस्याओ की और ध्यान आकृष्ट कराया और विभिन मांगे रखी। जिसमें पुनर्वास स्थल नया हरसूद में विस्थापितों को व्यावसायिक भूखंडों का भी मलिकाना हक दिया जाए,पुनर्वास नीति का पालन कर विस्थापितों को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाए, नया हरसूद में विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तथा उस पर ऋण सुविधा दिए जाने , इन्दिरा सागर बांध से प्रभावित लोगों को विशेष पैकेज देने, पुनर्वास स्थल पर आबंटित उबड़ खाबड़ भूखंडों का समतलीकरण किए जाने,पुनर्वास स्थल पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से उद्योग धंधे स्थापित किए जाने ताकि डूब पीड़ितों को रोजगार मिल सके ,डूब वासियों की समस्याओं के निराकरण होने तक एन एच डी सी कार्यालय न हटाया जाय,जिन भूखंड मालिको की फोत हो गई उनका फौती नामांतरण किया जाय तथा 28 अ के मामलों का निराकरण शीघ्र किया जाय। जिस बिजली के लिए हरसूद वासियों ने बलिदान दिया वहां पुनर्वास स्थल पर बिजली संकट चल रहा हे उसे दूर किया जाए।संघ के सुजान सिंह राठौड़ ने बताया कि एन एच डी सी कार्यालय को रोकने एवं विस्थापितों की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर दिनांक 23—24 और 25 को प्रदर्शन करेंगे।*