
- खेतों में नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें व अर्थदण्ड लगाएं
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये
ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए, जो खेतों में नरवाई जला रहे हैं। उन्होने नरवाई जलाने वाले किसानों पर अर्थदण्ड लगाने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि शासकीय भूमि पर जहाँ फसल बोई गई थी, वहां फसल कटने के बाद यह सुनिश्चित करें कि दोबारा से कोई अतिक्रमण कर फसल न बो दे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री रजनी वर्मा व श्री संजीव नागू के साथ-साथ एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया एवं एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत टिमरनी की सीईओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जैन ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध ईंट भट्टों वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क मरम्मत के संबंध में अभी से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि बरसात के तत्काल बाद सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा सके। कलेक्टर श्री जैन ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्मित किये जा रहे खेत तालाबों व कूप पुनर्भरण संरचनाओं को वर्षा शुरू होने से पूर्व शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में मेला आयोजन की स्वीकृति देने से पूर्व मेलों में लगाये जाने वाले झूलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी व सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के आबादी वाले मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री जैन ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण की विधिवत अनुमति जारी की जाए तथा जो व्यक्ति बिना अनुमति भवन निर्माण करें उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
PRO Jansampark Harda
Jansampark Madhya Pradesh
#हरदा #harda