ताज़ा ख़बरें

सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथू में यमुना नदी में डूबने से 6 बालिकाओं की दुखद मृत्यु

  1. कल दिनांक 03 जून को सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथू में यमुना नदी में डूबने से 6 बालिकाओं की दुखद मृत्यु पर आज आम आदमी पार्टी का एक दल मृतकों के परिजनों से मिला एवं परिवार को सांत्वना दी।
  2. संवाददाता अजय शर्मा

मुलाक़ात होने पर एक मृतिका के बाबा ने बताया की लगातार होने वाले खनन से यमुना में बड़े गड्डे हो गए हैं जिसकी वजह से बालिकाओं की मृत्यु हुई इसके बाद जब 2 बच्चों को झटके के साथ साँस आ भी रही थी लेकिन रोड ना होने और आगे की रोड ख़राब होने की वजह से समय से हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाए जिसकी वजह से उन दोनों बच्चों की भी जान चली गई।

पास खड़े गाँव के लोगों ने भी कहा की आम आदमी पार्टी इसके लिए संघर्ष करे और रोड बनवाये। आज इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी की तरफ़ से ब्रिज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी, आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ सपना गुप्ता, आसिफ़ नवाब,इन्द्र कुमार वर्मा,पंकज चावला, मनोज राम आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा से संवाददाता आदेश शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!