ताज़ा ख़बरें

*लायन्स क्लब खण्डवा के 25-26 के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न*

*आशा उपाध्याय अध्यक्ष, घनश्याम वाधवा उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश अग्रवाल सचिव,पवन लाड़ कोषाध्यक्ष मनोनीत*

*लायन्स क्लब खण्डवा के 25-26 के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न*

*आशा उपाध्याय अध्यक्ष, घनश्याम वाधवा उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश अग्रवाल सचिव,पवन लाड़ कोषाध्यक्ष मनोनीत*
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा के वर्ष 2025-26 के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।नारायण बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी, नॉमिनेशन कमेटी चेयरमेन राजीव शर्मा, झोन चेयरपर्सन लायन राजीव मालवीय के नेतृत्व में आयोजित साधारण सभा मे 1 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होने वाले नए सत्र के लिए आशा उपाध्याय अध्यक्ष, घनश्याम वाधवा उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश अग्रवाल सचिव व पवन लाड़ को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आशा उपाध्याय लायन्स क्लब खण्डवा की उपाध्यक्ष के साथ ही महिला पतंजलि योग समिति खंडवा की जिला प्रभारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन खंडवा की अध्यक्ष,जिला योग आयोग खंडवा की उपाध्यक्ष,एकल अभियान में वन यात्रा प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रही है।घनश्याम वाधवा 2 सत्र से लायन्स क्लब खण्डवा के सचिव का दायित्व निभा रहे है साथ ही सह सचिव श्री पूज्य सिन्धी पंचायत खण्डवा व अध्यक्ष भारतीय सिन्धू सभा खण्डवा शाखा का नेतृत्व भी कर रहे है।ओमप्रकाश अग्रवाल लायन्स क्लब खण्डवा के डायरेक्टर के साथ ही निमाड़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई खण्डवा के पूर्व अध्यक्ष के रूप में सफल नेतृत्व कर रहे है।लायन पवन लाड़ लायन्स क्लब खण्डवा के सह कोषाध्यक्ष के साथ ही लाड़ युवा संगठन के सक्रिय सदस्य ,हलवाई कैटरिंग एसोसिशन खण्डवा के कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।लायन्स क्लब खण्डवा के महत्वपूर्ण पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती, गुरमीतसिंह उबेजा,गांधी प्रसाद गदले, समाजसेवी सुनील जैन, अखिलेश गुप्ता,बी पी तिरोले,अरुण भट्ट व लायन एवं लियो साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!