उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

आगरा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर झूठे आरोप लगाते हुए सिर कलम करने की धमकी देने वाले भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वीडियो जारी कर टिकैत का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज किया।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित चौधरी ने सार्वजनिक मंच से घोषणा की थी कि जो राकेश टिकैत का सिर कलम करेगा, उसे 5 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। इस बयान ने न सिर्फ किसानों में आक्रोश पैदा किया, बल्किकानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। वायरल वीडियो के आधार पर साइबर सेल ने पुष्टि की और आगरा पुलिस ने अमित चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।गौरतलब है कि राकेश टिकैत की ओर से व्यापारियों के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई थी। बावजूद इसके, अमित चौधरी ने झूठे आरोपों के आधार पर भड़काऊ बयान देते हुए हिंसा को उकसाने की कोशिश की। यह बयान किसान संगठनों में फूट डालने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।पुलिस के अनुसार, अमित चौधरी के खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, छत्तीसगढ़ सहित अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें भड़काऊ भाषण, सामाजिक वैमनस्य फैलाने और दंगा भड़काने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। आगरा में भी उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।एडीसीपी आदित्य ने बताया कि यह मामला भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी से जुड़ा है, जिसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने वीडियो हटवाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ईमेल भेजा और सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन सिकंदरा के अरतौनी क्षेत्र में ट्रैक कीगिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया, जिसमें धमकी वाला वीडियो मिला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही वीडियो बनाया और अपलोड किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। उसने पुलिस के सामने खुलकर कहा, “हाँ धमकी दी थी और मुझे कोई अफसोस नहीं है। पुलिस तो टिकैत की खास है।” पुलिस का मानना है कि आरोपी मानसिक रूप से बेहद उग्र है और उसे छोड़ा गया तो वह किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उसे विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार दिखाया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह वीडियो केवल सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए जारी किया था। पुलिस अब अमित चौधरी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कराने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म्स पर भी रिपोर्ट भेज दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना मोबाइल किसी और को दे दिया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करने में बाधा आ रही थी। इसके अलावा, आरोपी के एक नंबर से कोई और व्यक्ति लोगों से लगातार बात कर रहा था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!