
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* खबर का हुआ सूत्रों के अनुसार नगर निगम आयुक्त को मामले की जानकारी लगते ही आनन फानन मे साधुराम नगर पालिक निगम उच्चतर माध्य. विद्यालय की प्रिंसिपल मैडम सुमनलता सोलंकी 1मई से बिना अवकाश आवेदन छुट्टी पर गायब थी जैसे ही उन्हें यह जानकारी लगी की यह सुचना मीडिया के माध्यम से आयुक्त महोदय के पहुंच गई है प्रिंसिपल मैडम तुरंत पहुंची साधुराम स्कूल प्रिंसिपल ऑफिस अपनी ड्यूटी पर |