ताज़ा ख़बरें

बहराइच की बड़ी खबर रिपोर्टर राज वीर सिंह के साथ

थाना खैरीघाट क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी की बाइट

– आज दिनांक 02.05.2025 थाना खैरीघाट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई ग्राम रायपुर में एक महिला का शव एक मड़हे में पड़ा हुआ है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस टीम, फॉरेन्सिक टीम तथा अधिकारीगण मौके पर पहुँचे । जांच में पता चला कि मृतका उम्र करीब 45 वर्ष थाना मटेरा के शेखनडीहा गांव की रहने वाली थी तथा लगभग 01 वर्ष पूर्व से अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी एवं करीब 01 सप्ताह पूर्व मृतका अपनी बेटी के ससुराल ग्राम रायपुर आई थी, जहाँ उसके साथ घटना घटित हुई है । मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गये हैं । पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन कर मृतका के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा मृतका की बेटी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खैरीघाट में अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है, शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!