
*बाजीराव प्रथम की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित*
🎯त्रिलोक न्यूज़ चैनल
उज्जैन।
श्री सनातन युवा मंच सामाजिक संस्थान उज्जैन के तत्वाधान में बी आर पाटीदार जी के सेंटर पर बाजीराव जी प्रथम की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद संतोष जी व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाजीराव जी के बारे जानकारी पंडित भारत जी शर्मा द्वारा दी गई। स्वगत भाषण अशोक शर्मा ने किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रितेश जी शर्मा, जगदीश जी शर्मा विशाल जी विश्वकर्मा , कैलाश जी आदि उपस्थित रहे।