
*राशन उपभोक्ताओं की इकेवायसी नहीं करने पर 01 राशन दुकान निलंबित और 16 दुकानों पर जुर्माना*
उज्जैन। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत निशुल्क राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को इकेवायसी 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश खाद्य विभाग द्वारा राशन विक्रताओं को दिये गये थे। इसी क्रम में इकेवायसी का अभियान उज्जैन नगर में चलाया जा रहा है। अभियान में लक्ष्य अनुसार ईकेवायसी नहीं करने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा उज्जैन नगर की 01 राशन दुकान प्रगति प्राथमिक उपभोक्ता भंडार -1807026 को निलंबित किया गया और 16 राशन दुकान की इकेवायसी की प्रगति 80 प्रतिशत से कम होने पर रुपए 25500/- का जुर्माना किया गया। उज्जैन नगर में कुल सदस्यों 248381 में से 211505 सदस्यों की इकेवायसी हो गई है अभी भी 36876 हितग्राहियों की इकेवायसी शेष है। शेष हितग्राही राशन दुकान की पीओएस मशीन या मोबाइल एप से इकेवायसी करवाये, इकेवायसी नहीं होने पर माह मई से राशन मिलना बंद हो सकता है।
त्रिलोक न्यूज चैनल 🆕