उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में एक दिन के नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस

मुजफ्फरनगर में एक दिन के नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस

  • मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित रुड़की रोड पर अपेक्स हॉस्पिटल में एक दिन के नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृत बच्चे के पिता अस्पताल के बाहर फूट-फूट कर रोते रहे। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।अपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर सरवर हुसैन के अनुसार, नवजात की हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के दिल में 3.5 एमएम का छेद था। रात को जन्मे बच्चे को सुबह गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई।वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि अपेक्स हॉस्पिटल में नवजात रोग विशेषज्ञ (पेडियाट्रिशियन) की व्यवस्था नहीं है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!