
आम फलबहार की नीलामी 19 अप्रैल को
खण्डवा 17 अप्रैल, 2025 – शासकीय उद्यान रिछी प्रक्षेत्र (नर्सरी) पुनासा में आम फलबहार की नीलामी हेतु 19 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। सहायक संचालक उद्यान रिछी फार्म पुनासा ने बताया कि प्राप्त निविदाएं उसी दिन दोपहर 2ः30 बजे उपस्थित व्यापारियों के समक्ष खोली जायेंगी। नीलामी की बोली लगाने के पूर्व क्रेता अमानत राशि 5 हजार आम फलबहार हेतु कार्यालय रिछी प्रक्षेत्र पुनासा के पास जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक उद्यान रिछी प्रक्षेत्र पुनासा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।