मध्यप्रदेशसतना

नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा विशेष आईजी गौरव राजपूत

त्रिलोक न्यूज़ सतना राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार प्रसन्न कुमार मिश्र से चर्चा करते हुए

*नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा विशेष -गौरव राजपूत ।

सतना, *त्रिलोक न्यूज़ सतना राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत*
जिला मीडिया प्रभारी रिपोर्टर प्रसन्न कुमार मिश्र से चर्चा करते हुए रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा गौरतलब है की समुच्चय विंध्य प्रदेश में गांजा,कोरेक्स,अफीम,चरस आदि मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है। जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, रेंज में घूम फिर कर बैठे विंध्य क्षेत्र के ही रहने वाले थाना प्रभारी ड्रग माफियाओं से मिले हुए हैं। ऐसे में पुलिस को कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिलती।जब पुलिस कप्तान नशे के खिलाफ जिले स्तर पर कोई अभियान चलाते हैं, तो थाना प्रभारी फॉर्मेलिटी पूरी करते हुए थोड़ा बहुत मादक पदार्थ पकड़कर अपनी पीठ थप थपा लेते लेकिन अब जनता को उम्मीद है की देश और प्रदेश के ईमानदार आईपीएस में गिने जाने वाले गौरव राजपूत के नेतृत्व में नशा माफियाओं की कमर तोड़ दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले अधीनस्थों पर उनकी नजर है। और इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!