
बाराबंकी जनपद से बड़ी खबर ऑनलाइन गेम में हारने पर पुलिस को दे डाली लोड की झूठी खबर सीतापुर के हिटैची बैंक एजेंट सुधीर कुमार वर्मा ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने बड्डूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उनसे 3.54 लाख रुपए लूट लिए।
वर्मा ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से बड्डूपुर स्थित हिटैची एटीएम में पैसे जमा करने जा रहे थे। महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और पैसे लूट लिए।
क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया और बड्डूपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि वर्मा ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के आदी हैं। उन्होंने गेम में 3.54 लाख रुपए हार गए थे। इस हार को छिपाने के लिए उन्होंने लूट की झूठी कहानी गढ़ी।
पुलिस ने थाना बड्डूपुर में मुकदमा संख्या 109/2025 के तहत धारा 217 बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।