
कोतवाली नगर पुलिस ने एक लापता बच्चे को महज 8 घंटे में ढूंढ निकाला है। बंकी का रहने वाला 12 वर्षीय बालक 8 अप्रैल को घर से लापता हो गया था।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। टीम ने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया और डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप्स में शेयर की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और सी-प्लान ऐप की मदद से बच्चे की तलाश की गई।
बच्चे को ढूंढने में चौकी प्रभारी जेल रंजीत सिंह यादव, कांस्टेबल जितेंद्र प्रताप और होमगार्ड गंगा प्रसाद की टीम ने अहम भूमिका निभाई। बच्चे को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों और स्थानीय लोगों ने सराहना की है।