- पारा हाजीगांव में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी, विधायक ने दिया आश्वासन
बाराबंकी, 20 नवंबर 2024
असंद्रा के पारा हाजीगांव में ग्रामीणों का कल्याणी नदी पर पीपापुल की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 13 नवंबर से जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अस्थायी पीपापुल का निर्माण शुरू नहीं होगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।
विधायक पहुंचे धरना स्थल
धरना स्थल पर पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी बाराबंकी ने 16 नवंबर 2024 को प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को स्थायी पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही बाजपुर से पारा हाजी घाट पर पक्के पुल का निर्माण शुरू होगा।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और उन पर विश्वास जताया। हालांकि, उनका कहना है कि पक्के पुल का निर्माण लंबी प्रक्रिया है और इसमें समय लगेगा। इस बीच, पीपापुल की उपलब्धता अत्यंत जरूरी है ताकि आवागमन बाधित न हो।
ग्रामीणों ने कहा कि पीपापुल का निर्माण होते ही धरना समाप्त कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों का अडिग रुख
ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि पीपापुल का निर्माण शुरू होने तक उनका धरना जारी रहेगा। विधायक के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम न उठने से उनकी नाराजगी बरकरार है।