बाराबंकी के कोटवाधाम में होने वाले वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने जायजा लिया। मेले के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों ने मंदिर परिसर, अभरण सरोवर, पशु बाजार और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बदोसराय थाना प्रभारी संतोष कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा, उपनिरीक्षक सालिक राय और अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे।
मेले में आने वाले दुकानदारों को प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिनमें सुरक्षा, सफाई और पार्किंग व्यवस्था पर खास जोर दिया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने और मेला परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
15 नवंबर को आयोजित होगा कार्तिक पूर्णिमा मेला
हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेले में दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। इस वर्ष मेला 15 नवंबर 2024 को आयोजित होगा, जिसमें प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपनी धार्मिक गतिविधियों का पालन कर सकें
साद खान