उत्तर प्रदेशबाराबंकी

बाराबंकी: पीपा पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

धरना छठे दिन भी जारी।

बाराबंकी: पीपा पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीणों का धरना छठे दिन भी जारी।

Oplus_131072

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट तहसील के पारा हाजी गांव के ग्रामीण, कल्याणी नदी के बाजपुर घाट पर पीपा पुल निर्माण की मांग को लेकर छठे दिन भी धरने पर बैठे रहे। नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, वे धरना जारी रखेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार करने पर अधिकारियों ने पुल निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नायब तहसीलदार ने बताया कि पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और धनराशि स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरने से हटने से इनकार कर दिया।

इससे पहले, 14 नवंबर 2024 को भी ग्रामीणों ने इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पुल निर्माण न होने से होने वाली समस्याओं को उजागर किया था। ​​​​

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!