उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेशबाराबंकी

200 जरूरतमन्दो को कंबल वितरित,

oplus_0
  • 7

रामसनेही घाट बाराबंकी
स्वर्गीय बाबा आज़म शाह उर्फ़ मुबीन खां की स्मृति में “अज़हर हुसैन मेमोरियल सोसाइटी” द्वारा चौधरी गार्डन, गढ़ी बठौली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 200 निर्धन और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय (जिला पंचायत सदस्य, मिल्कीपुर चतुर्थ) ने कहा कि उनके पिता राजन पाण्डेय का उद्देश्य सदैव गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत करना और हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना रहा है। उन्होंने 8 अनाथ परिवारों की शिक्षा और पालन-पोषण का जिम्मा उठाकर मिसाल पेश की है।

कवि सम्मेलन और मुशायरा बना आकर्षण का केंद्र
कंबल वितरण के उपरांत आयोजित कवि सम्मेलन और मुशायरा में प्रसिद्ध कवियों और शायरों ने गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे का संदेश दिया। प्रमुख रचनाकारों में इमरान अलीयाबादी, अल्हड़ गोंडवी, सरवर बेलहरी, अहमद हुनहुना, जुनैद अलीयाबादी, रामदास सरल फैजाबादी और सुमित यादव शामिल रहे।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुनीर अहमद खां, कौशर हुसैन खां, अंजुम हुसैन खां, नाज़िश खां, डॉक्टर आफ़ताब, मास्टर उज़ैर, और चौकी इंचार्ज परमेन्द्र प्रताप सिंह , सवीना खातून राजू खा  बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गंगा-जमुनी तहज़ीब को बढ़ाने का प्रयास
इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे को भी प्रोत्साहित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!