कटनीमध्यप्रदेश

बाबा घाट से मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण हुआ पूर्ण,अब आवागमन में नहीं होगी परेशानी  महापौर  ने मार्ग का लिया जायज़ा

बाबा घाट से मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण हुआ पूर्ण,अब आवागमन में नहीं होगी परेशानी  महापौर  ने मार्ग का लिया जायज़ा

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी – कायाकल्प अन्तर्गत बाबाघाट से मंगल नगर तक वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार हो गया है,जिससे अब लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

 

वैकल्पिक मार्ग ना होने से लोगों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,जिससे इस समस्या के निराकरण हेतु लगभग 29 लाख कि लागत से उक्त मार्ग में डामरीकरण कार्य कराया गया है।

 

कार्य पूर्ण होते ही रविवार की शाम महापौर प्रीति संजीव सूरी क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी के साथ इस मार्ग का जायज़ा लेने पहुँची।

 

इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग हेतु महापौर सूरी को धन्यवाद दिया।

 

विदित हो महापौर श्रीमती सूरी ने कायाकल्प के तहत इस रोड को पिछले वर्ष ही बनवाना चाहा था,किंतु उक्त स्थल पर नाला ना होने के कारण रोड खराब होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने उक्त सड़क डामरीकरण कार्य को काफी समय तक रोककर लगभग 60 लाख की लागत से नाले का प्रस्ताव बनवाकर पहले स्थल पर नाले का कार्य पूर्ण कराया तत्पश्चात् सड़क निर्माण कराया गया है।

 

महापौर ने सभी स्थानीय जनों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य हेतु हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी,सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी,भाजपा के सभी वरिष्ठ जनों एवं क्षेत्रीय पार्षद को धन्यवाद दें जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं सफल प्रयासों से शहर में विकास कार्य हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि 100 मीटर रोड पर कार्य नहीं कराया जा सका चूँकि वो रेलवे के आधिपत्य में हैं ,इसके लिए वे स्वयं रेलवे एरिया मैनेजर से बात करके पूरे प्रयास करेंगी की वहाँ पर भी कार्य कराया जा सके।इसके बाद उन्होंने स्थानीय देवी मंदिर में पहुँच माँ भगवती के दर्शन कर नगर उन्नति एवं मंगल की कामना की।

 

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,ठेकेदार सचिन दुबे भी मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!