खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान का विधायक श्री पाटीदार ने किया शुभारंभ

जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जनता का सहयोग जरूरी विधायक श्री पाटीदार

जल गंगा संवर्धन अभियान का विधायक श्री पाटीदार ने किया शुभारंभ

 

जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए रखने में जनता का सहयोग जरूरी-विधायक श्री पाटीदार

 

कुंदा नदी की सफाई के लिए किया गया श्रमदान

 

  📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  जल ही जीवन है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। जल का जीवन में जबरदस्त महत्व है इसके बगैर जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए रखने में सरकार के साथ ही आम जन का सहयोग भी बहुत जरूरी है। यह बातें विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने 30 मार्च को खरगोन में जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कही।

\

     खरगोन में कुंदा नदी के किनारे गणेश मंदिर के पास जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, एसडीएम श्री बी एस कलेश, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम आर निगवाल, नगर पालिका के पार्षद, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कुंदा नदी की सफाई के लिए श्रमदान भी किया गया।

 

     विधायक पाटीदार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार मिलकर अभियान चला रही है । कोई भी अभियान जनता एवं समाज के सहभागी बनने से ही शत प्रतिशत सफल होता है। जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो देश की जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ गई है । इसी तरह की जागरूकता जल स्रोतों के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए भी आमजन के मन में होना चाहिए। जल संरक्षण का यह अभियान केवल एक दिन चलने वाला अभियान नहीं है बल्कि यह अभियान हर दिन और निरंतर चलते रहना चाहिए।

     कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गुड़ी पड़वा के अवसर पर 30 मार्च को खरगोन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान तीन माह तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत बावड़ियों, नदियों व नालों की सफाई एवं संरक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत तालाब का गहरीकरण, स्टापडेम, नवीन तालाब निर्माण आदि जल संरक्षण के कार्य किए जाएंगे।

 

     जल गंगा संवर्धन अभियान की शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थितियों द्वारा कुंदा नदी की सफाई के लिए श्रमदान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पाटीदार ने उपस्थित सभी लोगों को जल का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने, जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने, पानी की हरेग बूंद का संचयन करने, जल शक्ति अभियान केच द रैन को बढ़ावा देने एवं जल को व्यर्थ न बहने देने का संकल्प दिलाया।

 

 उल्लेनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं पुनर्जीवन नये जल संशाधनों, तालाबा, बावड़ी, सरोवर का निर्माण कर पुरानी जल संरचनाओं की सफाई नर्मदा नदी के किनारे, धार्मिक स्थलों के पास जल संरचनाओं की साफ-सफाई, मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। जिले में 27 अमृत सरोवर, 1254 तालाब निर्माण तथा 2166 पूर्ववर्ती जल संरचनाओं की परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। आगामी वर्षा ऋतु के दौरान किसानों के खेत में फलोद्यान एवं सामूदायिक भूमि पर वृक्षारोपण के कार्य किये जाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!