ताज़ा ख़बरें

*भोपाल के कई इलाकों से हिंदुओं का पलायन, आरएसएस ने प्रमुख समस्या माना

*भोपाल के कई इलाकों से हिंदुओं का पलायन, आरएसएस ने प्रमुख समस्या माना*

 

🎯 पुराने भोपाल के कोहेफिजा और शाहजहानाबाद आदि इलाकों में मामले आए

 

🎯 बेंगलुरु में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में उठा मुद्दा

 

🎯 कॉलोनियों से पलायन कर रहे हिंदू परिवार, रोकने पर काम करेंगे स्वयंसेवक

 

भोपाल। दो साल पहले भी यह मामला चर्चा में आया था, जब भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कालोनी में जमीन और मकान की खरीदी-बिक्री की जांच कराने की मांग की थी। विधायक ने प्रशासन को अवगत कराया था कि कोहेफिजा से माहेश्वरी, ब्राह्मण, जैन और सिंधी परिवारों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है।

 

हाल ही में बेंगलुरु में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद संघ की विगत वर्ष की गतिविधियां और स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मध्य भारत के प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने बताया कि भोपाल विभाग ने हिंदुओं के पलायन को प्रमुख समस्या के रूप में चिह्नित किया है, क्योंकि संघ को आंतरिक जानकारी में पता चला है कि सबसे अधिक पलायन कोहेफिजा में पिछले कई सालों से लगातार हो रहा है।

 

5000 मकान वाली इस कॉलोनी को देखें तो शुरुआत में 80 प्रतिशत हिंदू परिवार थे। अब लगभग 40 प्रतिशत ही बचे हैं। यहां से वे लालघाटी या आसपास के दूसरे क्षेत्रों में बस गए हैं। इनमें हिंदुओं के पलायन, लव जिहाद, सुनियोजित ढंग से युवक-युवतियों को नशे का शिकार बनाने, युवाओं में मोबाइल गेमिंग और परिवारों में संस्कारों की कमी प्रमुख हैं।अशोक पांडे ने बताया कि संघ के लोग ऐसी काॅलोनी में जाते हैं। लोगों को समझाते हैं कि भविष्य में किसी अप्रत्याशित डर से डरे रहना उचित नहीं है। उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हैं। उनके साथ खड़े रहने की बात करते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!