ताज़ा ख़बरें

चित्रकूट

*चित्रकूट -* सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में जनपद चित्रकूट के ऑडिटोरियम के प्रांगण में जिले के सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों में से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाकर जनता को विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है। दिनांक 25 03.2025 को प्रभारी मंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्त्तियों के साथ स्टॉल का अवलोकन किया गया साथ ही जानकारी ली गयी। इसी क्रम में आज दिनांक 26.03.2025 को मा० विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, मा० पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, कार्यक्रम संयोजक आनन्द पटेल मा० पूर्व विधायक, आनन्द शुक्ला जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्टॉल का भ्रमण किया गया। इसके साथ ही सभागार में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी के समन्वय से आंगनवाडी कार्यकत्रियों को जागरूक करते हुए गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं एवं 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार के लिए खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित निःशुल्क पंजीकरण के बारे में जागरूक करते हुए ऑनलाइन वेबसाइट https://foscos.fssai.gov.in/ पर आवेदन कर पंजीकरण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!