ताज़ा ख़बरें

कनाना मेला 21 मार्च को: उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा

*कनाना मेला 21 मार्च को: उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा*

बालोतरा, 20 मार्च। बालोतरा जिले का प्रसिद्ध कनाना मेला 21 मार्च, शुक्रवार (शीतला सप्तमी) को आयोजित होगा। मेले की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार गुरुवार को कनाना गांव पहुंचे।

उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, पार्किंग, मेडिकल, पेयजल और चल शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं और व्यापारियों से पॉलीथिन बैग के उपयोग से बचने और कचरा पात्र का प्रयोग करने की अपील की।

साथ ही, पुलिस अधिकारियों को मेला स्थल पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति, सफाई और ब्लीचिंग के छिड़काव के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनिल पुरोहित, विकास अधिकारी हीराराम कलबी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!