
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*माँ दुर्गाधाम महिला मंडल मातृशक्ति व्दारा आमलकी एकादशी पर दी भजनों की प्रस्तुतियां, खेली होली मनाया फागोत्सव*
खंडवा।। किशोर नगर जूनियर एलआईजी माँ दुर्गाधाम मंदिर स्थित दुर्गेश्वर शिव मंदिर में फाल्गुन आमलकी एकादशी पर महिला मंडल एवं क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा सुंदर मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियों के मध्य गुलाल होली खेली जाकर फागोत्सव मनाया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण के रूप में बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। एकादशी के मौके पर मां दुर्गा धाम महिला मंडल एवं अनेक मातृशक्ति व्दारा भगवान श्री राधा कृष्ण के अनेक भजनों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर नीलम मेहरा, नेहा कटारे, ज्योति मंगवानी, अनिता तंवर, उमा सिंग, मीरा लाड, माधुरी लाड, खुशबू, वंदना राठौर, राजकुमारी गिंनारे, नेहा मंगवानी, आरती चितोडे, जया खांडेल, धानी चावड़ा, निर्मल मंगवानी, रंजीता चौहान, नींशू, शिवी लाड, डिम्पी मेहरा, डग्गु लाड़, खुशी, महक नीरज, सुमित, शिवांशु राठौर, अथर्व महेंद्र चौहान आदि सहित महिला मंडल की अनेक मातृशक्ति, बच्चे उपस्थित थे।