ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच द्वारा मनाया गया “जश्ने जीत” कार्यक्रम*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*सद्भावना मंच द्वारा मनाया गया “जश्ने जीत” कार्यक्रम*

खंडवा।। मालीकुआ स्थित सद्भावना मंच सदस्यों व्दारा संस्थापक प्रमोद जैन की मौजूदगी में मंच द्वारा वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप मैच 2025 में भारत की टीम द्वारा ट्राफी जीतने पर “जश्ने जीत” कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि यह भारत की टीम खिलाडियों की मेहनत, समर्पण, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है। वहीं मंच कार्यालय भारत माता की जय कारों से गुंजायमान हुआ। लड्डू मिठाई बाटी जाकर सभी खिलाड़ियों को सद्भावना मंच की ओर से बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, डा. आशाराम पटेल, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, योगेश गुजराती, नारायण फरकले, एनके दवे, ओम पिल्ले, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!