
*आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में धांधली, योग्य अभ्यर्थी को किया वंचित 3 बच्चों की मां का चयन 1 बच्चे की मां रही वंचित*
रायसिंहनगर – पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 71 आरबी में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर हुए चयन को लेकर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया जा रहा है। सरपंच गुड्डी देवी व बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्यतार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने योग्य उम्मीदवार को दरकिनार कर रुपयों के लेन-देन से अपात्र उम्मीदवार का चयन कर दिया।
अनुपातिक अंक प्रणाली की अनदेखी
आरोपों के अनुसार, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाले अंकों के बावजूद, सही उम्मीदवार का चयन नहीं किया गया। पात्र उम्मीदवार कोमल कुमारी पत्नी तीलक को कुल 5 अंक बनते थे, जबकि चयनित उम्मीदवार सुशीला देवी पत्नी सोनू राम के मात्र 3 अंक ही थे। इसके बावजूद, ग्राम पंचायत व बाल विकास विभाग की मिलीभगत से अपात्र को चयनित कर लिया गया।
अनियमितता का प्रमाण: बैठक रजिस्टर में गड़बड़ी
सूत्रों के अनुसार, चयन प्रक्रिया में धांधली की पुष्टि पंचायत बैठक के रजिस्टर में भी होती है। पृष्ठ संख्या 14 पर अनुमोदन में हेरफेर कर मनमाने ढंग से चयन किया गया। यह निर्णय कानूनी प्रक्रिया के विपरीत लिया गया, जिससे न्याय की उम्मीद लगाए बैठे पात्र अभ्यर्थी और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
60 हजार में बेचा गया चयन?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 60 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गलत चयन किया गया। इस घोटाले में बाल विकास विभाग व पंचायत प्रशासन की संलिप्तता को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। प्रभावित परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जल्द लगेगा धरना
