
नगर के श्री खाटूश्याम मंदिर परिसर में रविवार को समृद्धि ग्रुप की अध्य्क्ष दिव्या जैन की अध्यक्षता में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ
, सबसे पहले खाटूश्याम जी की पूजा की गयी और भोग लगाया,उसके बाद खाटूश्याम जी के मधुर भजनो को गाया गया | और फागोत्सव मनाया
फागोत्सव मे कृष्णा विश्वकर्मा, शोभा मेहता, मनीषा नाहर, अंचिता जैन, शशिकला विश्वकर्मा, मीना विश्वकर्मा, सोनू मोदी, शकुंतला बैरागी आदि उपस्थित रहे।