
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*पीसीजी महाविद्यालय में युवा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,
खंडवा।। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण में 28 फरवरी को पूनम चंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में मध्यप्रदेश राज्य में क्षेत्रीय “पी एम आई एस दिवस” मनाया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत युवा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश आर उपाध्याय के द्वारा विद्यार्थियों का रोजगार के लिए मार्गदर्शन किया गया और पीएमआईएस एक नई केंद्रीय योजना के बारे में बताया गया जिसकी घोषणा पिछले साल के बजट में की गई थी। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय इस योजना का कार्यान्वयन करने वाला मंत्रालय है। इस योजना के लिए यू आर एल वाला एक पोर्टल बनाया गया है। योग्य छात्र इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और आवेदन इस वेबसाइट पर कर सकते हैं। महाविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमति जया दास ने बताया पीएमआईएस में पंजीकरण कैसे करे और आयु 21 से 24 वर्ष के विद्यार्थी जो की पूर्ण काली रोजगार में नहीं है और जिनकी योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक या डिप्लोमा प्राप्त किए हुए हैं छात्रों को एक बार मिलने वाली वित्तीय सहायक 6000 रुपए, इंटर्नशिप पूरा होने पर भागीदारी कंपनी से छात्रों को प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध होगी इसीलिए योग्य छात्र जल्द से जल्द सामूहिक पंजीकरण और आवेदन सुनिश्चित करें। सेमिनार में 70 से अधिक विद्यार्थी एवं महाविद्यालय समस्त स्टॉफ उपस्थित थे |