ताज़ा ख़बरें

खंडवा जेसीआई क्लब द्वारा यातायात आरक्षको का सम्मान,

जेसीआई खंडवा का राज्यस्तरीय साइलेंट सैल्यूट कार्यक्रम,

खंडवा जेसीआई क्लब द्वारा यातायात आरक्षको का सम्मान,
जेसीआई खंडवा का राज्यस्तरीय साइलेंट सैल्यूट कार्यक्रम,
खंडवा ।। जेसीआई क्लब द्वारा राज्य स्तर पर सेल्युट साइलेंट स्टार कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि अनिल बाहेती ने कहा की बारिश गर्मी और ठंड की बिना फिक्र किये अपने समय से यातायात को सुव्यवस्थित रखने वाले,पुलिस आरक्षकों का सम्मान दुर्घटनाओं को रोकने का सम्मान है यातायात को व्यवस्थित करने का सम्मान है समय को बचाने का सम्मान है अध्यक्ष सुजाता मोरे ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे साइलेंट समाजसेवियों का सम्मान कर रहे हैं मनन सोनी ने कहा कि खंडवा जेसीआई हर फील्ड में काम करता है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि वर्षों से जेसीआई क्लब समाज सेवा के साथ राष्ट्रीय मिशन के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर सतत सेवा कार्य कर रहा है, राज्य स्तरीय साइलेंट सेल्यूट कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पुलिस आरक्षको का सम्मान जेसीआई क्लब के अनिल बाहेती,अध्यक्ष सुजाता मोरे ,सचिव प्रिंस जिंदल, डॉक्टर मेघा प्रजापति ,मनन सोनी, अनिरुद्ध राजावत ने किया, नागेश वालजंकर और ज्योति वालंजकर ने कहां कि ऐसे सम्मान से मनोबल बढ़ता है, इस अवसर पर उन्हें गमले एवं पौधे भेंट किये गए,सचिव प्रिंस जिंदल ने कहा कि आप हमेशा पौधों के जैसे हरे भरे रहें उनसे हमें प्राण वायु मिलती रहे, कार्यक्रम में डीएसपी यातायात आनंद सोहनी यातायात टीआई देवेंद्र परिहार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!