खरगोनमध्यप्रदेश

विभागीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न

कर्मचारियों की समस्याओं पर लिए गए निर्णय

विभागीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

 

कर्मचारियों की समस्याओं पर लिए गए निर्णय

 

खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार 25 फरवरी को सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य विभाग की जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुनील भावसार, श्री रमेश पाटीदार, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह पंवार, श्री कय्युम खान, लिपिक वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पंवार, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के श्री दिलीप सिंह पवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के श्री रमेश मंडलोई सहित सभी कर्मचारी संघ के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 बैठक में पदाधिकारियों द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों के लिए उठाए गए मुद्दों पर सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए एवं कर्मचारियों को हितलाभ का वितरण तत्काल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में समस्त बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक चर्चा कर निराकरण किया गया। उक्त बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, श्री संतोष पवार, श्री शरद बर्वे, स्थापना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!