खरगोनमध्यप्रदेश

खरगोन के किसान ने राष्ट्रीय स्तर पर निमाड़ को किया गौरवान्वित

खरगोन के किसान ने राष्ट्रीय स्तर पर निमाड़ को किया गौरवान्वित

 

खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट  /

भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र (आईसीएआर) नई दिल्ली द्वारा पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का आयोजन 24 फरवरी को किया गया। जिसमें देश विदेश के अतिथियों को आमंत्रित किया गया एवं देश के लगभग 35 सक्रिय किसानों को नवोन्मेषि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें खरगोन जिले के सक्रिय किसान एवं नाबार्ड समर्थित गोगावा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर श्री मोहन सिंह सिसोदिया, बैजापुर को सघन विधि द्वारा कपास (एचडीपीएस कॉटन) की खेती में नवाचार एवं किसानों को जागरूक करने के लिए नवोन्मेषि पुरुस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

 

उन्होंने अपने वक्तव्य में सरकार कि नीतियों कि प्रशंसा की और कहा कि नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग के मार्गदर्शन में निमाड के किसानों की सक्रियता को अधिक बल मिल रहा है। जिससे कृषि क्षेत्र मंे विकास गति पकड़ रहा हैं। नई दिल्ली में उपस्थित सभी किसानों को अपने गोगावा एफपीओ के बारे में जानने समझने के लिए निमंत्रण दिया। जिससे जिले के कृषक अन्य राज्यांे के उन्नतशील किसानों से मिले और तकनीक का आदान प्रदान करे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!