खरगोनमध्यप्रदेश

करही पुलिस ने की सट्टा लिखने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही

📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट

 

· सार्वजनिक स्थानों सट्टा का व्यवसाय वालों के विरुद्ध की कार्यवाही

 

· कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए

 

· कुल 03 आरोपी मौके से पकडाए

 

· कुल नगदी 20,780 रुपए की जप्त

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में अवैध रुप से सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारिया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र इंगले एवं उनकी पुलिस टीम ने अवैध रुप से सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा का व्यवसाय करने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता पाई है ।

 

संक्षिप्त विवरण –

 

1.थाना करही पर ग्राम पाडल्या खुर्द के बलाई मोहल्ला में एक व्यक्ती के द्वारा अवैध रुप से सट्टा अंक लिखने एवं सट्टा का संचालन करने की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही कर आरोपी को सट्टा अंक लिखते हुए पकडा जिनके कब्जे से कुल 09 सट्टा अंक लिखी पर्चिया, एक लीड पेन, एक कार्बन का टुकडा एवं 1160 रुपए नगद मौके पर तलब पंचानो के समक्ष जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/25 धाराजनिक स्थानों सट्टा का व्यवसाय वालों के विरुद्ध की कार्यवाही

 

· कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए

 

· कुल 03 आरोपी मौके से पकडाए

 

· कुल नगदी 20,780 रुपए की जप्त

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में अवैध रुप से सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारिया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र इंगले एवं उनकी पुलिस टीम ने अवैध रुप से सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा का व्यवसाय करने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता पाई है ।

 

संक्षिप्त विवरण –

 

1. थाना करही पर ग्राम पाडल्या खुर्द में आरोपी के खेत पर बनी टपरी में आड में एक व्यक्ती के द्वारा अवैध रुप से सट्टा अंक लिखने एवं सट्टा का संचालन करने की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही कर आरोपी को सट्टा अंक लिखते हुए पकडा जिनके कब्जे से कुल 12 सट्टा अंक लिखी पर्चिया, एक लीड पेन, एक कार्बन का टुकडा एवं 18500 रुपए नगद मौके पर तलब पंचानो के समक्ष जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

2. थाना करही पर ग्राम पाडल्या खुर्द के बलाई मोहल्ला में एक व्यक्ती के द्वारा अवैध रुप से सट्टा अंक लिखने एवं सट्टा का संचालन करने की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही कर आरोपी को सट्टा अंक लिखते हुए पकडा जिनके कब्जे से कुल 09 सट्टा अंक लिखी पर्चिया, एक लीड पेन, एक कार्बन का टुकडा एवं 1160 रुपए नगद मौके पर तलब पंचानो के समक्ष जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

3. थाना करही पर नागझिरी रोड पर बने शिव मंदिर के आगे बांस के झाड के नीचे एक व्यक्ती के द्वारा अवैध रुप से सट्टा अंक लिखने एवं सट्टा का संचालन करने की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही कर आरोपी को सट्टा अंक लिखते हुए पकडा जिनके कब्जे से कुल 06 सट्टा अंक लिखी पर्चिया, एक लीड पेन, एक कार्बन का टुकडा एवं 1120 रुपए नगद मौके पर तलब पंचानो के समक्ष जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

आरोपीगणों के नाम – 01.दिलीप पिता दयाराम पाटीदार जाति पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाडल्या खुर्द

 

02.आत्माराम पिता जोगीराम बुन्देला जाति भील उम्र 46 साल निवासी नेहरु मार्केट वार्ड नंबर 08 करही

 

03.रुपेश पिता दोलत पुरी जाति गोस्वामी उम्र 56 साल निवासी नेहरु मार्केट करही

 

सराहनीय कार्य – उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र इंगले के नेतृत्व मे उनि रघुनाथ तिरोले, प्रआर.492 रकमसिंह चौहान, प्रआर.271 श्रीकृष्ण चौहान, आर.821 अभिषेक राणावत, आर.776 रामू भदौरिया एवं आर.248 प्रेम खरे का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!