ताज़ा ख़बरें

भिकियासैंण से सिनार विनायक वाली रोड पर हुए कई गड्ढे।

भिकियासैंण से सिनार विनायक वाली रोड पर हुए कई गड्ढे।

तहसील भिकियासैण के क्षेत्र सिनार विनायक में सड़कों की हालत काफी खराब है पूरे भिकियासैण से लेकर सिनार विनायक तक की रोड में काफी गड्ढे की गड्ढे हैं जिसे दुर्घटना भी हो सकती है कई बार इसको न्यूज़ पेपर में भी दे दिया गया है उसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है डामरीकरण भी सही से नहीं हुआ है जो की पांव से ही निकल जा रहा है। अधिकतर बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भरा जा रहा है जिससे पता नहीं लग पाता है कि गड्ढा है जिससे कई गाड़ियां छोटे वाहन उसमें गिर गए हैं जिससे सरकार अभी तक कुछ निर्णय नहीं ले रही है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है अभी तक यहां रोड सही नहीं हुई है जो पूरे रूट 24 घंटे चालू रहती है जिसमें बड़ी-बड़ी ट्रैक आते रहते हैं डामरीकरण के बीते 15 साल से रोड के गड्ढे अभी तक न भरे गए।नई कहावत आँखों देखी भैंस निगलना’एककहावत है आँखों देखी मक्खीनिगलनालेकिन पहाड़ मेंआँखों देखीभैंनिगलजाऔर कोई डकार भी नहीं
ये सड़क भिकियासैंण से सिनार (केवल बारह किलोमीटर) वाली है इसमें गड्ढे भरने का काम शायद पूरा हो गया है लेकिन इतने गड्ढे छोड़े गए हैं कि भरे हुओं से ज्यादा होंगे .. लेकिन सबने भैंस निगल ली है … अरे भाई जब पूरी #रोड़ के गड्ढे भरने का बजट पास हुआ है तो ये गड्ढे छोड़े क्यों गए और अगर बजट कम हुआ है तो आधीसड़क के गड्ढे भरते कमसेकम पूरे गड्ढे तो भरते |
शर्म करने वालों के लिए तो मक्खी निगलने में ही शर्म हो जाती है लेकिन बेशर्मों के लिए पूरी भैंस निगलने में भी शर्म नहीं | न जाने कितने दो पहिया वाहन वाले ऐसी सड़कों पर फिसलते गिर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!