अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

रामपुर धमोरा बायपास पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले व्यक्ति के घर अभी रात 10 बजे चपटा कॉलोनी पहुंचे इरफ़ान उस्ताद !

अभी माता व पुत्री की हालत नाजुक है एक्सीडेंट करने वाला चालक व उसकी पत्नी फरार है,

 

21/2/25 को रामपुर में. सुबह धमोरा बायपास पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले व्यक्ति के घर अभी रात 10बजे चपटा कॉलोनी पहुंचे इरफ़ान उस्ताद मीडिया प्रभारी एवं सोशल एक्टिविस्ट ! इस हादसे में पिता पुत्र की मृत्यु हो चुकी है, व माता और एक पुत्री गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में रामपुर में एडमिट है, जहां उनका इलाज जारी है! इनका कोई भी रिश्तेदार उनके साथ नहीं आया है, फिलहाल सभी पड़ोसी इनका साथ दे रहे हैं! कॉलोनी वाले और उन्होंने ही इंतकाल फरमाने वाले पिता पुत्री का तदफ़ीन उनके पैतृक गांव में करवा दिया है! अभी माता व पुत्री की हालत नाजुक है, हमने वहां पर पहुंचकर हर तरह की मदद भरण_पोषण, इलाज व किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही में मदद करने का आश्वासन दिया है, एक्सीडेंट करने वाला चालक व उसकी पत्नी फरार है, इस विषय में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है, कि! पुलिस ने इन दोषियों को क्यों छोड़ा? मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही उनके पड़ोसियों ने कर दी है।__ इरफ़ान उस्ताद मीडिया प्रभारी एवं सोशल एक्टिविस्ट


Show More
Back to top button
error: Content is protected !!