ताज़ा ख़बरें

*हरसूद के विस्थापितों को मिले व्यवसायिक भूखंडों का मालिकाना हक़*

*तीन पुलिया के बाजू से सर्विस रोड की मंत्री विजय शाह से मांग*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*हरसूद के विस्थापितों को मिले व्यवसायिक भूखंडों का मालिकाना हक़*

*तीन पुलिया के बाजू से सर्विस रोड की मंत्री विजय शाह से मांग*

*नया हरसूद में व्यवसायिक भूखंडों के मालिकाना हक़ की प्रक्रिया चल रही हे:-विजय शाह*

*जन मंच सदस्य मिले मंत्री विजय शाह से*

खण्डवा//*सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में हरसूद विस्थापित संघ और जनमंच के सदस्य खंडवा और हरसूद की विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री विजय शाह से मिले और इस सम्बन्ध मे मंत्री विजय शाह से विस्तार से चर्चा की और मांग पत्र सौंपे।विस्थापित संघ के सचिव चंद्र कुमार सांड ने बताया कि नए हरसूद मैं विस्थापितों को आवासीय भूखंडों की तरह ही व्यावसायिक भूखंडों का भी मालिकाना हक मिले इस आशय का मांग पत्र भी मंत्री विजय शाह को सोपा गया । इस पर मंत्री विजय शाह ने विस्थापित संघ के सदस्यों को बताया कि व्यवसायिक भूखंडों के मालिकाना हक की प्रक्रिया चल रही है । शीघ्र ही विस्थापितों को इसका भी लाभ मिलेगा। वहीं जनमंच सदस्यों द्वारा खंडवा तीन पुलिया पर बन रहे ओवर ब्रिज के बाजू से पुलिस लाइन की ओर सर्विस रोड की मांग भी मंत्री शाह से की गई इस पर मंत्री बोले सर्विस रोड भी मिल जाएगा। इस दौरान जनमंच के चंद्र कुमार सांड, अनुराग बंसल ,सुनील जैन के साथ संतोष सोनी ,तेजराम यादव आदि लोग भी मौजूद रहे ।इसके पूर्व संगठन द्वारा नए हरसूद के नजदीक ग्राम सेल्दा में 125 करोड़ की लागत से ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग के लिए बनने वाले खेल प्रशाल की स्वीकृति हेतु मंत्री विजय शाह का पुष्पमाला से स्वागत कर आभार माना । इसके अलावा विस्थापित संघ ने नया हरसूद स्थित चारखेड़ा में तितली पार्क के नजदीक वाटर स्पोर्ट अकैडमी की स्थापना,चिड़ियाघर, इंडॉर स्टेडियम , वनोंपज आधारित उद्योगों की स्थापना , मध्य प्रदेश शासन द्वारा नए हरसूद में छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना किए जाने की भी मांग मंत्री विजय शाह के समक्ष रखी।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!