
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज केशव सेवा धाम में
खंडवा।। मानव सेवा ही परमात्मा सेवा है इस संकल्प के साथ केशव सेवा धाम में दिव्यांगो की सेवा के साथ गौशाला के माध्यम से गौ माता की सुरक्षा एवं रक्षा की जा रही है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि केशव सेवा धाम में सेवा के साथ ही कई प्रकार प्रकल्पों को लेकर आयोजन भी आयोजित होते हैं,इसी पुण्य संकल्प को साकार करने के लिए केशव सेवा धाम दिव्यांग सेवा आश्रम की स्थापना में भूमि दान देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय श्री बसंतलाल जी झंवर के जन्मोत्सव के अवसर पर 12 फरवरी बुधवार को केशव सेवा धाम में सुन्दरकाण्ड पारायण आयोजित होगा, केशव सेवा धाम के अध्यक्ष निलेश माहुलीकर ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से केशव सेवा धाम में बुधवार शाम 4:00 बजे 6:00 बजे तक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।