![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_153051.jpg)
रिपोर्टर रामपाल यादव गुना
शिवपुरी। जन शिक्षा केंद्र एमएलबी गुना क्षेत्र के स्कूल मे लटक रहा है ताला वार्षिक परीक्षा नजदीक आने वाली है फिर भी शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही बच्चों के एग्जाम पर सीधा असर पड़ेगा जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी ने जांच के बाद करवाई करने का आश्वासन दिया मगर शिक्षको को कोई डर नहीं एक तरफ राज्य सरकार बच्चों को नि शुल्क साइकिल वितरण एवं छात्रवृत्ति और मध्यान भोजन स्कूल ड्रेस आदि सुविधाएं दे रही है जिस से बच्चों का सरकारी स्कूलों की तरफ आकृषित हो मगर शिक्षक लापरवाह बने हुए है ग्रामीणों का कहना है कि साल मै एक बार भी स्कूल समय अनुसार नहीं खुलता है और समय से पहले ताला लटका देते है शिक्षक इस लापरवाही से बच्चों को पढ़ना लिखना भी नहीं आता है जिस से बच्चों का जीवन अंधकार मै है कागजी खानापूर्ति के लिए की जाती है इस से ज्यादा कुछ नहीं सीएसी और बीआरसी निरीक्षण क्यों नहीं करते है सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग है ऐसे भ्रष्ट शिक्षकों पर कठोर करवाई की जाएं और समय पर विद्यालय न खोलने वाले टीचरों पर उचित करवाई की जाए
डीईओ चंद्रशेखर सिसोदिया जी ने जांच के बाद उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है और गुना शिक्षा विभाग कठोर करवाई के लिए जाना जाता है