पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुभागों में चोरी तथा अन्य प्रकरणों में वांछित 47 दोपहिया वाहन जप्त किए गए है। विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों से जप्त किए गए वाहनों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उक्त वाहनों के चोरी के वाहन होने की शंका में जप्त किए गए।
एसडीओपी जावरा अनुभाग में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर धारा 303(2) BNS के अंतर्गत 17 दोपहिया वाहन एवं थाना बड़ावदा पर धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में थाना आलोट पर धारा 35 (1)ई, 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत 01 तथा थाना ताल पर धारा 303 (2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन जप्त किए गए।
नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में रतलाम शहर अनुभाग के थाना माणकचौक पर धारा 302(2)BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन, थाना स्टेशन रोड पर चोरी की आशंका के तहत 02 वाहन, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर धारा 106 BNSS के तहत 06 दोपहिया सहित कुल 47 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया है।