
*थाना क्षेत्र नीलगंगा में हुई चेन स्नेचिंग*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही महिला से चेन झपटी
तिरुपति डायमंड निवासी सीमा भुजाड़े अपनी मम्मी के साथ महाकाल मंदिर के लिए निकली थी
सावराखेड़ी मार्ग पर शान्ति पैलेस से कुछ दूरी पर मौका देखकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश सीमा के गले से लगा सोने की चेन लेकर भाग गया।
इन्दौर रोड और महाकाल रोड पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो कोई सुराग नहीं मिला।