हमीरपुर मे एक बार फिर दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आई है, कानपुर- सागर हाईवे-34 मौदहा क्षेत्र मे आमने सामने आ रहे दो ट्रकों मे जोरदार भिडंत हुई, भिडंत इतनी जोरदार थी की दोनों ट्रक देखते ही देखते आग के गोले मे बदल गए। दोनों ट्रक के चालकों की जलकर मौत हो गई। और दोनों ट्रक के खलासी घायल हैं। मृतकों की पहचान सीतापुर निवासी पंकज और उन्नाव निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों के हेल्परों को बचा लिया। वहीं घायल हेल्परों में सीतापुर के अनिल और उन्नाव के विकास शामिल हैं। जिन्हें गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कानपुर रिफर कर दिया गया। बीते कुछ दिन पहले भी नेशनल हाईवे मे दो ट्रकों मे जोरदार भिडंत ही थी, जिसमे दोनों ट्रकों मे आग लगने से एक ट्रक का चालक और दूसरे ट्रक का खलासी जलकर राख हो गए थे।
0 2,519 1 minute read