उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

गंदगी का भण्डार होता जा रहा तालाब

सफाई पर नहीं किसी का ध्यान

उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर नगर : राजेसुलतानपुर के अंतर्गत श्री राम जानकी मंदिर जो ग्राम फरीदपुर हेथरिया में स्थित हैं। जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और पूजा अर्चना के साथ अपनी मन्नतें मांगते और माथा भी टेकते हैं। मंदिर परिसर में एक पोखरा भी स्थित है। जो आए दिन गंदगियों का भण्डार होता जा रहा है। वही सरकार लाखों करोड़ों रुपयों खर्च कर स्वच्छ भारत मिशन योजना चला रही है। लेकिन इसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि पहले लोग भारी संख्या में आते और स्नान भी करते थे साथ ही पशु पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए आते थे। लेकिन आज की स्थिति ऐसी है कि लोग स्नान करना तो दूर हाथ पैर भी नहीं धोना चाहते। मंदिर के बाबा जी कहना है कि नेता लोग चुनाव के समय में तो आते है और बड़े बड़े भी वादे करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई वापस लौटकर नहीं आता है ऐसे में जहां देश में बड़े बड़े मंदिरों का निर्माण व जीर्णोद्धार हो रहा है। तो क्या? छोटे छोटे मंदिरों का महत्व खत्म हो जाएगा ऐसा सवाल लोगों के मन में बना रहता हैं ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!