ताज़ा ख़बरें

सहयोग संस्था ने खिन्नी बाग चौराहे पर वितरित की चाय

शाहजहांपुर। ठंडी से बचने हेतु सहयोग संस्था के पदाधिकारियों ने खिन्नी बाग के रामलीला चौराहे पर कैंप लगाकर सभी राहगीरो को गरमा गरम चाय पिलाई और बिस्किट खिलाए। संस्था के सचिव डॉक्टर पुनीत मनीषी ने सभी को चाय पिलाते हुए कहा कि हमारी संस्था पूरी मेहनत व लगन से पूरे ठंडी के मौसम में चाय वितरण एवं कंबल वितरण का कार्य करेगी और जनता के सहयोग के जो जो कार्य हैं उसमें अपनी सहभागिता अवश्य करेगी। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शालू यादव, शिवम वर्मा, विकास सक्सेना, डॉक्टर सैय्यद अनवर, अंचल गुप्ता, अजय सिंह भंडारी, आयुष रस्तोगी, काजल ,सिमरन, संध्या, आरती, सुधीर आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!